गांव बल्लां में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन,गेहूं बाटते 2 काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:39 PM (IST)

जालंधरः थाना करतारपुर के अंतर्गत आते गांव बल्लां में चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करके गेहूं बांट रहे 2 व्यक्तियों को  काबू किया गया है। थाना करतारपुर की चौकी किशनगढ़ की पुलिस को दी शिकायत में गांव निवासी रूबी बल और बलविंद्र ने बताया कि वह किसी काम से गांव से निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक गाड़ी में सवार 2 लोग गेहूं बांट रहे थे। चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण ऐसा करना अपराध था। ऐसे में जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह नहीं माने ।

 

उन्होंने इस संबंधी गांव के सरपंच, आजाद उम्मीदवार राजकुमारी के पति शादीलाल और अन्य गणमान्य लोगों को जानकारी दी। शादी लाल ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि 106 बोरिया गेहूं की बाटी जा चुकी थी। गेहूं बांट रहे लोगों के पास से 15 तारीख की पर्चियां भी मिली जिससे साबित होता है कि 2 दिन पहले ही गेहूं बांटने की तैयारी कर ली गई थी। इस मामले को लेकर  डिप्टी कमिश्नर और एस.डी.एम. के पास भी शिकायत दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम वरिंदर सिंह और मुकेश कुमार उर्फ बॉबी बताया। उन्होंने बताया कि फूड सप्लाई विभाग के अधिकरी के कहने पर उन्होंने उक्त गेहूं बांटी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News