शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला में ओपी धनखड़ ने किया ब्रांच का उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:24 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी धनकड़ पंचकूला सेक्टर 21 स्थित हरियाणा बागबानी विभाग के पास शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शहद उत्पादन के क्षेत्र में इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब शहद डायरेक्ट मार्किट में उतारा जा रहा है। जिसकी ब्रांच का आज पंचकूला में उद्घाटन किया गया है। 
PunjabKesari
रेवाड़ी गैंगरेप मामले में लगातार विपक्ष के निशाने पर आई सरकार पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ आरोपी पकड़े गए हैं जबकि कुछ को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। ऐसी दरिंदगी करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिले।
PunjabKesari
वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा जूता प्रकरण पर जनता में भड़काऊ भाषण देने के मामले में धनखड़ ने कहा कि हिंसा व आक्रामकता का राजनीति में कोई स्थान नही है। जूता प्रकरण को किसी भी तरह का बढ़ावा मिलना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static