आल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:20 PM (IST)

संगरूर (बेदी, हरजिन्दर): आंगनबाड़ी कर्मचारी इम्प्लाइज फैडरेशन आफ इंडिया के निमंत्रण पर आल पंजाब आंगनबाड़ी यूनियन ब्लाक संगरूर, लौंगोवाल की तरफ से ब्लाक प्रधान हरपाल कौर हरेड़ी, सवरनजीत कौर ढडरियां ब्लाक प्रधान के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा गया। बलजीत कौर पेधनी जिला प्रधान विशेष तौर पर पहुंचे।

अलग-अलग वक्ताओं ने मांग की कि वर्कर/हैल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए व वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। नेताओं द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर 19 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर में देश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके जगपाल देवी कांझला, सुखदीप कौर चंगाल, प्रकाश कौर ढडरियां, नीरपाल कौर, मनिन्दर कौर, रगपाल कौर, हरजिंद्र कौर चंगाल, सुखविंद्र कुमारी कक्कड़वाल, नीलम कौर आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News