वाराणसी में बोले योगी-मोदी के नेतृत्व में वाराणसी का अधिक विकास हुुआ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:03 PM (IST)

वाराणसीः बीएचययू के एंफीथियेटर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आए पीएम मोदी का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में वाराणसी का 4 सालों में अधिक विकास हुआ है। पिछले 4 साल में काशी के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं चल रही हैं। आज पीएम की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के साथ विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।

योगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर घर में बिजली पहुंचाना है। सरकार ने काशी में लटके हुए तारों से छुटकारा दिलाया। 72  हजार से अधिक मजरो तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया। बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया। पिछले 4 सालों में वारणसी में अधिक विकास हुआ है।  

सीएम ने कहा कि काशी में परियोजनाओं को प्रमुखता से लागू किया गया है। आज भी कई योजनाओं का लोकापर्ण है। अंत में योगी ने कहा कि जिस तेजी से पिछले 4 साल में काशी में विकास कार्य हुए हैं, उसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static