बच्चे की बर्थ-डे सेलिब्रेशन के लिए चूज करें ये 10 Theme Cake - Nari

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:52 AM (IST)

बच्चे का बर्थ-डे सेलिब्रेट करने के लिए लोग आजकल नए-नए डिजाइन्स केक बनवाते हैं। वहीं, कुछ लोग बच्चे की बर्थ-डे पार्टी के लिए थीम केक बनवाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ केक आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने बच्चे का जन्मदिन और भी स्पैशल बना सकते हैं। तो चलिए देखते हैं बच्चों के बर्थ-डे सेलिब्रेशन के लिए कुछ ट्रैंडी और थीम केक डिजाइन्स।

 

1. Animals And Bee Cake Designs
क्यूट-क्यूट डिजाइन्स में बने ये केक बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। आप चाहें तो पार्टी डैकोरेशन और ड्रैस कोड एनिमल थीम पर रख सकते हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari

2. Doraemon Theme
डोरेमोन कार्टून तो हर बच्चे का फेवरेट होता है। तो क्यों न इस बार उनके बर्थ डे पर डोरेमोन थीम केक लाकर दें।

PunjabKesari

3. Queen Cake
अगर आपकी प्रिंसेस का बर्थ-डे है तो उसके लए डॉल या प्रिंसेस थीम केक ही बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

Picture Credit: Nicole's Cake

4. Cartoon Theme Cake
बच्‍चों को कार्टून बहुत पसंद होते हैं, आप चाहे तो उनकी पसंद का कोई भी कार्टून उस पर बना सकते है। वैसे एनीमल, कैरेक्‍टर, स्‍टफ्ड ट्याव्‍ज आदि थीम भी होती हैं, जिन्‍हे आप पार्टी में रख सकते हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari

5. Mickey Mouse Cake
अगर आपके बच्चे का फेवरेट कार्टून मिक्की माउस है तो उसके लिए केक के यह डिजाइन भी बिल्कुल परफैक्ट है।

PunjabKesari

6. Barbie Doll Cake
अपनी नन्ही-सी प्रिसेंस का बर्थ-डे सेलिब्रेट करने के लिए चूज करें ये क्यूट बार्बी डोल केक।

PunjabKesari

PunjabKesari

7. Rainbow Cake
अगर आप बच्चों की पार्टी में कुछ डिफरेंट स्टाइल का केक चूज करने चाहते हैं तो केक डिजाइन आपको बेहद पसंद आएंगे।

PunjabKesari

8. Candy Land Cake
कैंडी लेक केक का यह डिजाइन भी आपके बच्चे के बर्थ-डे सेलिब्रेशन को यादगार बना देगा।

PunjabKesari

9. Car-Bike Cake
अगर आपने घर में छोटी-सी पार्टी रखी है तो यह केक आपके बजट में भी होगा और बच्चे को पसंद भी आएगा।

PunjabKesari

10. Pinata Cake
बच्चे के कुछ हैल्दी चूज करना चाहते है तो आप फ्रूट पिनाटा केक भी बनवा सकते हैं। आप चाहे तो इसमें फ्रूट की बजाए जैली या कैंडी भी फिल करवा सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static