पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी की हारी हुई 7 सीटों को बीजेपी की झोली में डाले कार्यकर्ता: मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:51 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिन 7 सीटों पर बीजेपी हारी थी उन्हें कार्यकर्ता पार्टी की झोली में डालें।

बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक में मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में 73 से अधिक सीटे जीतना है। इस लिए वे आपसी मतभेद भूलकर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाए तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से न केवल जनता को अवगत कराएं बल्कि उनका लाभ जनता तक पहुंचना भी सुनिश्चित करें।

मौर्य ने पत्रकार के सवाल के जबाब में कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्या कहते हैं इससे उनको कुछ लेना देना नहीं है। उनका तो उद्देश्य प्रदेश से 73 से ज्यादा सीट जीतकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static