सार्वजनिक पुस्तकालय होंगे हाईटैक, पढऩे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): प्रदेश भर में संचालित हो रहे सार्वजनिक पुस्तकालयों में पाठकों की कमी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुस्तकालयों को बदलते समय के अनुकूल बनाने तथा इनके प्रति पाठकों का रुझान बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

प्रदेश के सभी जिलों के पुस्तकालयों को जींद की तर्ज पर हाईटैक बनाने के लिए उपायुक्त की अगुवाई में जिलास्तरीय समिति के गठन को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में सार्वजनिक पुस्तकालयों को डिजीटल इंडिया अभियान के तहत हाईटैक बनाने तथा उनकी खामियों को दूर करने की घोषणा की थी, ताकि नागरिक पुस्तकालय का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

 इसके लिए मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों को इस प्रक्रिया में जोड़ते हुए सार्वजनिक पुस्तकालयों के उत्थान का खाका तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री  ने जींद की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति गठित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से पढऩे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static