Kundli Tv- कर्जे से छुटकारे के लिए गणपति पूजन के समय करें ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 09:06 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
मंगलवार दिनांक 18.09.18 को भाद्रपद शुक्ल नवमी पर सिंदूरी विनायक यानि मंगलमूर्ति गणेश पूजन किया जाएगा। भाद्रपद मंगलवार का संबंध भगवान गणपति के अंगारक स्वरूप अर्थात सिंदूरी स्वरूप से है। कई प्रांतों में मंगल को गणेश का दिन माना गया है। इसी कारण गणपति को मंगलमूर्ति कहा जाता है। शास्त्रों में गणेश जी की उपासना संतान, शिक्षा व भाग्य के लिए सर्वोत्तम कही गई है। मान्यतानुसार मंगलवार पर गणेश पूजन से घर में सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है। शास्त्र नारदपुराण के अनुसार संकष्टनाशनं गणेशस्तोत्रं का पाठ करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। गणपति ने अंगारक अर्थात मंगल देव के कठिन तप से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान देकर मंगलवार पर गणपति पूजन को विशेष महत्व दिया है। भाद्रपद गणेश उत्सव के दौरान मंगलवार पर गणेश पूजन से सारे विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं। गणपति के विशेष पूजन, व्रत और उपाय से हर कार्य निर्विघ्न सम्पूर्ण होता है। व्यक्ति को सारे सुख प्राप्त होते हैं तथा कर्ज से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
विशेष पूजन: सिंदूरी गणेश का विधिवत पूजन करें। चमेली के तेल का दीपक करें, गूगल धूप करें, लाल फूल चढ़ाएं, सिंदूर चढ़ाएं, गुड़ का भोग लगाएं व लाल चंदन की माला से इस खास मंत्र को जपने के बाद संकष्टनाशनं गणेशस्तोत्रं का 8 बार पाठ करें। पूजन के उपरांत गुड़ लाल आभा लिए हुए गाय को खिलाएं।

स्पेशल मंत्र: वं विघ्न-नायकाय नमः॥
स्पेशल मुहूर्त: सुबह 09:30 से सुबह 10:30 तक।

स्पेशल टोटके 
संकटों के नाश के लिए:
गणेश मंदिर में लौंग लगा लड्डू चढ़ाएं।

कर्ज से मुक्ति के लिए: शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर गणपति पर चढ़ाएं।

सर्व सुखों की प्राप्ति के लिए: गणेश मंदिर में 2 मोदक चढ़ाकर गरीबों में बांटे।
PunjabKesari
उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
गणपति पर सिंदूर चढ़ाकर मस्तक पर तिलक करें। 

गुडलक के लिए: गणपति पर बिल्वपत्र चढ़ाएं। 

विवाद टालने के लिए: गणपति पर 11 दूर्वा चढ़ाएं।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: गणपति पर पीपल का पत्ता चढ़ाएं। 

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गणपति पर पान का पत्ता चढ़ाएं। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्टबुक पर हरे पेन से स्वास्तिक बनाएं।
PunjabKesari
बिज़नेस में सफलता के लिए: गणेश जी पर चढ़ी सुपारी गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: "ॐ दूर्वाबिल्वप्रियाय नमः" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणेश जी पर 5 दूर्वा चढ़ाएं।। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: गणेश मंदिर में गेहूं व गुड़ का दान करें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

इस टोटके से कोई भी खिंचा चला आएगा आपकी ओर (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News