ल्हासे गिरने से सड़क मार्ग बंद, कई गांव झेल रहे दिक्कतें

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 07:18 PM (IST)

नादौन: मझीन-भीगगोड़ा सड़क बरसात में ल्हासे गिरने से बंद पड़ी है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को इस जोखिम भरे मार्ग से पैदल ही गुजरना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि पिछले करीब 20 दिनों से सड़क बंद है परंतु लोक निर्माण विभाग ने सड़क को खोलने के प्रयास अभी तक शुरू नहीं किए हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष उत्पन्न है।


लोगों ने की जल्द मार्ग को यातायात के लिए खोलने की मांग
पंचायत प्रधान मेहर चंद व उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े ल्हासे तो गिरे ही हैं, साथ ही सड़क पर बनी एक पुली भी बरसात के पानी में बह गई है। मझीण से घट्टा वाया ददल मार्ग भीगगोड़ा के लिए संपर्क मार्ग है। पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा पवना देवी, सिमरो देवी, विक्रम सिंह, बलबीर सिंह, मान चंद व अमर सिंह ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस संपर्क मार्ग को जल्द यातायात के काबिल बनाया जाया जिससे लोगों को  सुजानपुर, बालक रूपी व खुंडियां जाने की सुविधा मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News