गर्लिश लुक के लिए बैस्ट है Multi-Colored लहंगे - Nari

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 07:02 PM (IST)

वैडिंग लहंगे में काफी वैरायटी आ चुकी हैं। दुल्हनें अपनी शादी के लिए ऐसे लहंगे पसंद कर रही है जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न ब्राइडल लुक भी दे। इन दिनों ब्राइडल लहंगे न केवल पैस्टल बल्कि मल्टी कलर्ड की डिमांड खूब है जो गर्लिश लुक देते है। 

PunjabKesari

अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा सबसे डिफरैंट व यूनिक कलर में चुनना चाहती है तो मल्टी-कलर्ड ब्राइडल लहंगा सलैक्ट करें।

PunjabKesari

जाह्नवी का पॉकेट वाला मल्टी कलर लहंगा भी वैडिंग के लिए बैस्ट है। 

PunjabKesari

मल्टी कलर वैडिंग लहंगे के साथ सिंपल चोली व मल्टी कलर हैवी वर्क दुपट्टा कैरी करें। 

PunjabKesari

Picture Credits:Tarun chawla Photography

लाइट कलर के लहंगे में मल्टी कलर हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क भी काफी अच्छा लगता है। 

PunjabKesari

वैडिंग लहंगे में मल्टी कलर वाली फ्लोरल प्रिंट काफी सूट करेगा जो आपको स्टनिंग दिखाएंगा। 

 

PunjabKesari

ब्लू व ग्रीन लहंगे में मल्टी शेड्स ट्राई करें जो शादी के दिन आपको यूनिक दिखाएगा।

PunjabKesari

अगर आप बेबी पिंक लहंगा सलैक्ट कर रही है तो उसपर लाइट मल्टी कलर वर्क चुनें।  
 

PunjabKesari

गोल्डन ब्राइडल लहंगे पर मल्टी कलर फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी भी खूब जचेंगी। 

PunjabKesari

रेड में भी आपको मल्टी कलर वर्क देखने को मिल जाए जो शादी में आपके लहंगे को डिफरैंट लुक देगा। 

PunjabKesari

Picture Credits: ArtFoto Studio

लाइट ब्लू कलर लहंगे पर मल्टी कलर भी हल्के रंग के ही अच्छे लगेंगे। इसलिए इस तरह का वैडिंग लहंगा चूज करें। 

PunjabKesari

ये हैवी मल्टी कलर इम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा भी आपको स्टनिंग दिखाएगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

आप मल्टी कलर में यह लहंगा भी चूज कर सकती है जो ब्राइट लुक देगा। 

PunjabKesari

हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती तो मल्टी प्रिंटेड वैडिंग लहंगा सलैक्ट करें। 

PunjabKesari

Picture Credits: Popxo wedding

जैसा कि आप जानते होंगे कि इन दिनो यैलो का ट्रैंव खूब चल रहा है तो क्यों न अपना ब्राइडल लहंगा भी इसी कलर में चूज करें। 

PunjabKesari

बेबी पिंक, लाइट ग्रीन व अन्य शेड्स वाला लहंगा भी वैडिंग के दिन परफैक्ट ऑप्शन होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static