उत्तराखंड के सबसे बड़े स्टील आर्च ब्रिज का CM ने किया उद्धाटन, कहा- 60 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 06:32 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सोमवार को चिन्यालीसौड़ में टिहरी झील पर बने राज्य के सबसे बड़े स्टील आर्च ब्रिज का उद्धाटन किया। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजकीय विश्वविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दिचली और गमरी पट्टी के करीब 45 हजार लोग इस पुल के निर्माण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा स्टील आर्च ब्रिज है। इस ब्रिज की लंबाई लगभग 162 मीटर है। वहीं सीएम ने उत्तरकाशी जिले की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 28 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। 

बता दें कि साल 2006-07 से टिहरी बांध की झील में दिचली-गमरी के लिए बने देवीसौड़ पुल के डूब जाने के कारण लगभग 4 गांवों का संपर्क आपस में टूट गया था। इसी के चलते ग्रामीणों के द्वारा पुल के निर्माण की काफी लंबे से मांग की जा रहा थी। इस मांग के अनुरूप साल 2012 में चिन्यालीसौड़ से दिचली-गमरी क्षेत्र को जोड़ने के लिए स्टील आर्च ब्रिज बनाने की स्वीकृति हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static