रेवाड़ी गैंगरेप के विरोध में सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस, फूंका सीएम मनोहर का पुतला

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 05:17 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): गैंगरेप पीड़िता के मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर महिला कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिलाओं ने न केवल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, बल्कि सचिवालय के सामने ही पीएम मोदी और सीएम खट्टर का पुतला फूंका। इसके बाद महिलाएं जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
PunjabKesari
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए PM मोदी से हरियाणा का मुख्यमंत्री बदलने की मांग की और कहा कि cm ने आज तक इस मामले में कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया। केवल एसपी हटाने से काम नहीं चलेगा। यहां तो मुख्यमंत्री ही बदलने की जरुरत है। 
PunjabKesari
जहां तक सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले नारे का सवाल है तो खट्टर के लिए यह नारा केवल जुमला बनकर रह गया है और उन्हें बेटियों की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। कुल मिलाकर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static