स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सागर ने पकड़ी रफ्तार, पिछड़े ये शहर

9/17/2018 3:34:36 PM

सागर : SSCL( सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के अधिकारियों ने बीते कुछ महीनों में बेहतर निर्णय लेकर योजना को पटरी पर ला दिया है। यही वजह है कि सागर की रैंकिंग देश में 56वें स्थान से सीधे 19वें स्थान पर आ गई है।  स्मार्ट सिटी मिशन में SSCL अब तक करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित कर चुका है। यही वजह है कि प्रदेश के अन्य स्मार्ट शहरों की जहां आगे की किस्तें रोक दीं गईं हैं,वहीं सागर को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 34 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। SSCL के कार्यकारी निदेशक व निगमायुक्त अनुराग वर्मा ने बताया कि यह राशि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल जल्द ही SSCL के बैंक खाता में राज्य शासन के अंशदान के साथ भेजेगा। 
PunjabKesari
पिछड़ रहे प्रदेश के अन्य स्मार्ट शहर
जानकारी के अनुसार भोपाल, इंदौर और जबलपुर को अब तक396-396 करोड़ की राशि जारी की गई है जिसमें से ये शहर क्रमश: 223, 270 और 65 करोड़ की राशि ही विकासकार्यों पर खर्च कर पाए हैं। ग्वालियर और उज्जैन शहरों को 336 करोड़ की राशि जारी होने की बात सामने आई है जिसमें से ये शहर क्रमश: 6 व 15 करोड़ की राशि खर्च कर पाए हैं। सागर और सतना शहर का चयन इन शहरों से दो साल बाद हुआ था फिर भी सागर ने अच्छी उपलब्धि हासिल कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News