शेयर बाजार धड़ामः सेंसेक्स 505 अंक गिरा और निफ्टी 11378 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपए में कमजोरी और ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 505.13 अंक यानि 1.33 फीसदी गिरकर 37,585.51 पर और निफ्टी 137.45 अंक यानि 1.19 फीसदी गिरकर 11,377.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूट गया।

PunjabKesari

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बाजार में गिरावट की वजह
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए। जिससे सोमवार को एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिली जिसका असर भारतीय बाजार पर हुआ। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज चाइनीज इम्पोर्ट पर 200 अरब डॉलर का टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं। इससे ट्रेड वार बढ़ने का डर है। साथ ही सोमवार को रुपया में गिरावट बढ़ गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 के स्तर तक लुढ़क गया। रुपए में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 344 अंक गिरकर 26820 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.40 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.89 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

टॉप गेनर्स
आइडिया, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आइशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News