नगर कौंसिल ने की ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 02:16 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर): नगर कौंसिल मालेरकोटला द्वारा केंद्र सरकार की हिदायतों अनुसार ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत कौंसिल अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल फौजी व कार्यसाधक अफसर के.एस. बराड़ ने की।इस मौके पर अध्यक्ष इकबाल फौजी व कार्यसाधक अफसर के.एस. बराड़ ने लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सफाई ही सेहतमंद समाज की नींव होती है, इसलिए अपने आसपास को साफ-सुथरा व गंदगी मुक्त रखना हमारी सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि गंदगी एक लाहनत है और इससे कई तरह की भयानक बीमारियां फैलती हैं।

इसलिए हमारा सभी का यह प्रारंभिक फर्ज बनता है कि गंदगी को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए मिलकर लोक लहर चलाएं। आसपास को साफ-सुथरा रखने की भावना होनी चाहिए और अपने आसपास की साफ-सफाई की जिम्मेदारी को दूसरों पर फैंकने की बजाय खुद ही इस प्रति संजीदा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हरेक नागरिक को अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए।इस मौके पर चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर बिशन दास, सैनेटरी सुपरवाइजर परमजीत सिंह, सी.एफ. सीना, मोटीवेटर अनवर खान, प्रितपाल, यासमीन व लक्ष्मी आदि कर्मचारी उपस्थितथे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News