निजी बस 2 महीने से बंद, लोग हो रहे तंग

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 02:16 PM (IST)

बालीचौकी : तहसील मुख्यालय की आधा दर्जन से भी अधिक पंचायत को सुविधा देने वाली बालीचौकी-सुधरानी-थाटा बस पिछले 2 महीनों से बंद पड़ी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मंडी से कुल्लू व कुल्लू से औट होकर दुर्गम क्षेत्र के लोगों को तहसील मुख्यालय तक आने-जाने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे दुर्गम पंचायतों से संबंध रखने वाले लोग समय पर अपने घरों में पहुंच पाते हंै लेकिन पिछले 2 महीनों से बस की सेवा बंद करने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासी राम सिंह, श्याम सिंह, नोक सिंह व लाल सिंह सहित अन्य लोगों ने आर.टी.ओ. मंडी से आग्रह किया है कि निजी बस को चलाने के आदेश दें और अगर उसके बाद भी निजी बस मालिक उनके आदेशों की पालना नहीं करता है तो निजी बस मालिक के रूट को कैंसल कर अन्य बस को यह रूट दिया जाए।

जिला परिषद सदस्य संत राम ने मामले को लेकर आर.टी.ओ. मंडी को पत्र लिखकर बस को तुरंत बहाल करने की मांग की है। उधर, आर.टी.ओ. मंडी कृष्ण कुमार का कहना है कि इस बारे उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि लोगों को परिवहन की सुविधा मिल सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News