' मंगखुत' ने  अब चीन में तबाही मचाई, 24.5 लाख से अधिक लोग स्थानांतरित

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:33 AM (IST)

बीजिंगः फिलीपींस के बाद अब सुपर तुफान ' मंगखुत' ने  चीन में  तबाही मचाई हुई है। रविवार को इसके दक्षिणी गुआंगदोंग में आने के बाद 24.5 लाख से अधिक लोगों को वहां से हटा दिया है और 400 से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया। सुपर टाइफून ने चीन में मचाई तबाही, 24 लाख लोगों को हटाया गया
PunjabKesari
इससे पहले इस तूफान ने हांगकांग में तबाही मचाई। इससे फिलीपीन में 49 लोगों की मौत हो चुकी। मंगखुत दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत के जियांगमेन शहर के तट पर रविवार शाम को पहुंचा। इस दौरान हवा की रफ्तार 162 किमी प्रति घंटा थी। 
PunjabKesari
चीन की सरकरारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 24.5 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है और 29,000 से अधिक निर्माण स्थलों पर निर्माण कार्य रोक   632 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News