आपके बाल भी है तापसी की तरह कर्ली तो बनाएं ये Hairstyle

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 10:47 AM (IST)

बॉलीवुड हीरोइन तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'मनमर्जियां' (Manmarziyaan) को लेकर चर्चा में हैं। आज हम बात उनकी एक्टिंग या फिल्म की नहीं बल्कि उनके हेयरस्टाइल की कर रहे हैं। वैसे तो तापसी का ड्रैसिंग स्टाइल काफी फैशनेबल है जो गर्लिश लुक देता है लेकिन इनका कर्ली हेयरस्टाइल भी खूब सुर्खियां बटौरता हैं। अगर आप भी अपने कर्ली बालों के लिए ट्रैंडी हेयरस्टाइल तलाश रही है तो तापसी पन्नू से टिप्स ले सकती हैं। चलिए देखते है उनके कुछ बैस्ट हेयरस्टाइल जो कर्ली बालों में भी काफी परफैक्ट लुक देते हैं। 
 

 

जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते हैं, वह अक्सर अपने हेयरस्टाइल को लेकर टेंशन में रहती हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो वो हेयरस्टाइल बनाने में घंटों लगा देती है लेकिन तब भी कोई अच्छा हेयरडो नहीं बना पाती। मगर तापसी अपने कर्ली बालों के साथ भी तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना बखूबी जानती हैं। भले ही उनके बाल कर्ली हो लेकिन उनका हर बार नया हेयरस्टाइल देखने को मिलता है जो उन्हें सूट भी करता है। 

PunjabKesari

फ्रैंड्स के साथ आउटिंग पर जा रही है तो तापसी की तरह हाई पोनीटेल करें जो कूल लुक देगा। 

PunjabKesari

तापसी की तरह गर्लिश व प्रिटी लुक चाहती है तो फ्रंट बालों के दोनों साइड मिडी करें और उन्हें पीछे पिनअप करें। 

PunjabKesari

कर्ली बालों को सेट करने के लिए जेल लगाए और तापसी की तरह बालों को एक साइड पर पिनअप करें। 

PunjabKesari

जेल लगाकर कर्ली बालों को रेट्रो लुक दें जो पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देगा। 

PunjabKesari

फ्रंट बालों के दोनों साइड फ्रेंच बनाकर फिर पोनी करें। 

PunjabKesari

बालों को जेल लगाकर उनकी सेटिंग करें। फिर टॉप पर हॉफ बन बनाएं।  

PunjabKesari

हाई बन बनाएं जो काफी आसान हेयरस्टाइल होगा और कूल लुक देगा। 

PunjabKesari

बालों को हल्का स्ट्रेट करके उन्हें यूं सेट करें जो आपको क्यूट लुक देगा। 

PunjabKesari

साइड पार्टिंग करके एक साइड के फ्रंट बालों को लेकर कान के पीछे पिनअप करें। 

PunjabKesari

कर्ली बालों में आप फिश टेल भी बना सकती है जो काफी स्टनिंग लुक देगी। 

PunjabKesari

बालों को एक साइड पर रखें जो डिफरैंट लुक देंगे। 

PunjabKesari

बालों यूं सिंपल खुला भी रख सकती हैं। 

PunjabKesari

फ्रंट बालों को स्ट्रेट करके पफ बनाए और फिर साइड के बाल लेकर टेल बनाए और उन्हें पिनअप करें। 

PunjabKesari

तापसी की तरह सेंटर के बालों की टेल बनाए और बाकी बालों को खुला रखें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static