इतिहास में पहली बार भारत में होगा सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट - टाटा स्टील शतरंज होगा कोलकाता में

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 07:39 PM (IST)

कोलकाता ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज इतिहास में ऐतिहासिक क्षण आखिरकार आ ही गया जिस प्रतियोगिता को भारतीय शतरंज प्रेमी हमेशा से भारत में देखना चाहते थे आखिरकार वह नवंबर माह में भारत के कोलकाता में आयोजित होगा । आज भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद की मौजूदगी में अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें इसकी घोषणा की उनके अलावा टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन ,और विश्व शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डीवी सुंदर भी इस दौरान मौजूद रहे । 

PunjabKesari

11 खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाली इस  प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवंबर से 14 नवंबर के दौरान रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट में किया जाएगा और यह पहला मौका होगा जब अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा और वेसली सो,रूस के वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन सेरगी कार्याकिन ,विश्व नंबर 3 अजरबैजान के ममेद्यारोव,विश्वकप विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन प्रतिभागिता करेंगे जबकि भारतीय खिलाड़ियों में वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद , पेंटाला हरिकृष्णा ,विदित गुजराती , सूर्य शेखर गांगुली के अलावा भारत की दो युवा सनसनी आर प्रग्गानंधा और निहाल सरीन भी प्रतिभागिता करते नजर आएंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News