डैम में डूबने से एक ही परिवार के 4 मासूमों की मौत

9/15/2018 6:39:25 PM

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। स्टॉप डेम मैं नहाने गए एक ही परिवार के चार मासूमों की डूबने से मौत हो गई।  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पानी से बाहर निकाला। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शाेक का माहौल है।  जानकारी के अनुसार जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र में रोहना क्षेत्र के बिंदरई कला के पास बने स्टॉप डेम में यह हादसा हुआ। बिन्दरई ग्राम में रहने वाले राजपूत परिवार के चार मासूम, हर्षवर्धन पिता राम नरेश सिंह, सफल उर्फ कृष्णा राम सुरेन्द्र सिंह बैस, आयुष एवं यश नहाने के लिए गांव के पास बने डैम गए हुए थे।
PunjabKesariबच्चों की डूबने खबर लगते ही परिजनो ने 2 मृतक बच्चो को छिंदवाड़ा के प्राइवेट आनंद हॉस्पिटल ले गए, जहां  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर किया जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं 2 बच्चो का पंचनामा मोहखेड़ में किया गया है।  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों की खोजबीन कर पानी से बाहर निकाला।  पुलिस का कहना है कि चारों मासूम पानी में किस तरह डूबे, इसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है।  मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News