कलेक्टर ने दिए शराब की अवैध बिक्री पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

9/15/2018 4:06:15 PM

रीवा : कलेक्टर प्रीती मैथिल नायक ने कलेक्ट्रेट बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर कठोरता से कार्रवाई करें। अवैध शराब बिक्री में उपयोग करते पाये जाने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें राजसात करायें। बिना किसी दबाव के शराब की अवैध बिक्री में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करें।
PunjabKesariजिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच कराएं। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त चिन्हित व्यक्तियों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध पुलिस एवं राजस्व विभाग के सहयोग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करें। इस संबंध में की गई कार्रवाई की प्रतिदिन जानकारी प्रस्तुत करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News