मथुरा में बोले दिनेश शर्मा-125 करोड़ लोगों के लिए काम कर रहे हैं PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:07 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज मथुरा पहुंचे। यहां उनका पार्टीकार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। शर्मा इसके बाद बाबा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बृज की परिक्रमा करने का मन मेरा भी है। विकास का वातावरण सुदृढ़ बने और घाटों की सुंदरता के लिए विचार रखा गया है। पीएम मोदी के दुबई में मस्जिद में जाने के बारे में बोलते हुए कहा कि मोदी पूरे 125 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर काम कर रहे है। उनका वहां हिन्दुओं के लिए मंदिर बनाने की योजना भी है। वहीं मंदिर बनाने के मामले में बताया कि किसी एक आदमी के वश में नहीं है कि मंदिर बन सके इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान शर्मा ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने की ताकत किसी एक दल में नहीं है और इसलिए सब पीएम मोदी को हराने के लिए एक हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static