इलाहाबादः कुंभ 2019 के लिए सामुदायिक सहभागिता अभियान की शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 03:04 PM (IST)

इलाहाबादः कुंभ 2019 को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार हर संभव प्रयास कर ही है। इसी के चलते इलाहाबाद में कुंभ सामुदायिक सहभागिता अभियान की शुरुआत हुई। 

कमिश्नर आशीष गोयल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अभियान में सैकड़ों ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और आम जनमानस को जोड़ा गया। ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख लोगों को निर्देश दिए गए कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ कैसा बर्ताव करना है। उनकी बेहतर व्यवस्था किस तरीके से रखनी हैं। साथ ही स्वच्छता को लेकर के अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से ही अभियान चलाने को लेकर भी निर्देश दिए गए। 

PunjabKesariकमिश्नर ने कहा कि आने वाले स्नानार्थियों के साथ आम जनता का बेहतर तालमेल हो इसके लिए यह पहल की जा रही है। कुंभ से पहले इस तरह के अभियान बहुत महत्वपूर्ण है और इसी के तहत सभी लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static