अर्धवार्षिक सितंबर-2018 के लिए संशोधित डेट शीट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:51 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक सितम्बर-2018 के लिए संशोधित डेटशीट जारी की है। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 20 सितम्बर 2018 को कक्षा 9वीं का सामाजिक विज्ञान, 10वीं कक्षा का विज्ञान, 11वीं कक्षा का अंग्रेजी व 12वीं कक्षा का इतिहास/ फिजीक्स/ अकाऊंटैंसी विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को 11वीं कक्षा का इकॉनोमिक्स,12वीं कक्षा का हिंदी, 22 सितम्बर को 9वीं कक्षा का विज्ञान 10वीं कक्षा का अंग्रेजी, 11वीं कक्षा का गणित, 12वीं कक्षा का अंग्रेजी, 24 सितम्बर को 9वीं कक्षा का गणित, 10वीं कक्षा का भी गणित, 11वीं कक्षा का इतिहास/फिजीक्स/ अकाऊंटैंसी, 12वीं कक्षा का समाजशास्त्र/ बिजिनेस स्टडीज/ कैमस्ट्री, 25 सितम्बर को 11वीं कक्षा का राजनीतिक विज्ञान/ लोक प्रशासन/ बायोलोजी, 12वीं कक्षा का संस्कृत/ पंजाबी/ शारीरिक शिक्षा/ इंटरप्रैन्योरशीप/ उर्दू/ एनएसक्यूएफ विषय, 26 सितम्बर को 9वीं कक्षा का अंग्रेजी,10वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान, कक्षा 11वीं कक्षा का समाजशास्त्र/बिजिनेस स्टडीज/ कैमिस्ट्री  तथा 12वीं कक्षा का गणित विषय की परीक्षा होगी। 

उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को 9वीं कक्षा का हिंदी,10वीं कक्षा का संस्कृत/पंजाबी/उर्दू/ड्राईंग/ संगीत/एनएसक्यूएफ विषय, 11वीं कक्षा का हिंदी, 12वीं कक्षा का इकॉनोमिक्स, 28 सितंबर को 9वीं कक्षा का संस्कृत/ पंजाबी/ उर्दू/ ड्राईंग/ संगीत/ एनएसक्यूएफ विषय, 10वीं कक्षा का हिंदी, 11वीं कक्षा का संस्कृत/ पंजाबी/ शारीरिक शिक्षा/ इंटरप्रैन्योरशीप/ उर्दू/ एनएसक्यूएफ विषय, 12वीं कक्षा का राजनैतिक विज्ञान/लोक प्रशासन/ बायोलोजी, 29 सितंबर को 11वीं कक्षा का फाइन आर्टस/ संगीत/ मनोविज्ञान/ कृषि, 12वीं कक्षा का गृह विज्ञान/ ओ.एस.एस., एक अक्तूबर को 11वीं कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान/इंगलिश इलैक्टिव/ हिंदी इलैक्टिव/ ज्योग्राफी, 12वीं कक्षा का फाइन आर्टस/संगीत/मनोविज्ञान/ कृषि तथा 3 अक्तूबर को 11वीं कक्षा का गृह विज्ञान/ओ.एस.एस. तथा 12वीं कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान/इंगलिश इलैक्टिव/हिंदी इलैक्टिव/ज्योग्राफी विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि अगर उक्त कक्षाओं का कोई विद्यार्थी अर्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य, नैशनल, इंटरनैशनल कार्यक्रम या खेलों में हिस्सा लेता है उसको कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटने के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static