ढींगरा कमीशन की सील बंद रिपोर्ट तलब

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): गुडग़ांव में सी.एल.यू. जारी करने में कथित रूप से बरती गई अनियमितताओं की जांच के लिए गठित किए गए जस्टिस ढींगरा आयोग के गठन को चुनौती देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की याचिका पर उनके वकील पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को बहस लगभग पूरी कर ली। वहीं सिब्बल की मांग पर हाईकोर्ट ने ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट तलब कर ली है। 

हाईकोर्ट ने कहा है कि सीलबंद रिपोर्ट केस की अगली सुनवाई पर पेश की जाए। सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा कि रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को लेकर कुछ टिप्पणीयां की गई हैं। इन्हें हाईकोर्ट द्वारा देखे जाने व इन्हें रद्द किए जाने की जरुरत है। वहीं हरियाणा सरकार की ओर से मामले में एडिशनल सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। 

सरकार ने रिपोर्ट पेश किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर कोर्ट का हस्तक्षेप नहीं बनता। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने रिपोर्ट तलब कर ली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static