VIDEO: सैफी मस्जिद में बोले PM मोदी- बोहरा समाज की राष्ट्रभक्ति देश के लिए मिसाल

9/15/2018 12:35:02 AM

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए और सैफी मस्जिद में समाज को संबोधित किया। पीएम के साथ मंच पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में पीएम ने बोहरा समाज की जमकर तारीफ की और सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा।पढ़ें और सुनें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें...

पीएम के भाषण की बड़ी बातें...

  • देश को कैसे जीना चाहिए, ये बोहरा समाज दिखाता है
  • कदम-कदम पर बोहरा समाज ने मेरा साथ दिया
  • पीएम ने कुपोषण के खिलाफ बोहरा समाज से सहयोग मांगा
  • इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हुए
  • बोहरा समाज की राष्ट्रभक्ति देश के लिए मिसाल
  • बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मैं एक प्रकार का समाज सदस्य बन गया हूं
  • मेरे दरवाजे बोहरा समाज के लोगों के लिए हमेशा खुले हैं
  • बोहरा समाज ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है
  • मेरे पीएम बनने से पहले शौचालयों की सख्या 40% थी जो अब 90% हो गई है
  • जल्द खुले में शौच से मुक्त होगा भारत
  • इंदौर-भोपाल स्वच्छता रैंकिग का पीएम ने किया जिक्र
  • सीएम शिवराज को दी बधाई
  • 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा शुरू होगा
  • 'कल मैं जनता से स्वच्छता के मुद्दे पर 9.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करूंगा'
  • बीते दिनों में सरकार ने ये साबित कर दिया कि सब कुछ दायरे में ही ठीक रहता है
  • संबोधन में पीएम ने किया GST का जिक्र
  • सरकार ने पिछले चार वर्षों में ईमानदार व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका फायदा बोहरा समुदाय उठा रहा है। इससे दुनिया भर के निवेशकों का विश्वास भारत में बढ़ा है। आज रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हो रहा है। यही कारण है कि पिछली तिमाही में देश ने आठ फीसदी से ज्यादा की विकास दर हासिल की है। अब देश की नजर दहाई के विकास दर पर है।


PunjabKesari

दाऊदी बोहरा समुदाय की ओर से इस कार्यक्रम का अयोजन हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के स्मरणोत्सव ‘अशरा मुबारका’ में किया गया।

PunjabKesari

वाअज में पहली बार कोई PM हुआ शामिल
 बोहरा समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई प्रधानमंत्री वाअज में शामिल हुआ और बोहरा समाज को संबोधित किया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News