प्रधानमंत्री ने इंदौर की स्वच्छता को कुछ इस तरह सराहा

9/14/2018 6:24:30 PM

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैयदना साहब की वाअज में शिरकत करने इंदौर पहुंचे। माणिकबाग स्थित सैफी मस्जिद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने इंदौर के स्वच्छता की तारीफ की। इंदौरियों को इसके लिए बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि 15 सितंबर से देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान इंदौर में कचरे से खाद बनाने का जो काम किया जा रहा है, उसे देशभर में प्रयोग करने पर जोर दिया जाएगा।
PunjabKesari10 टन कचरे की बन रही खाद
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि बोहरा समाज के इस आयोजन में प्रतिदिन 10 टन कचरा निकल रहा है। इस कचरे का निपटान खाद के रूप में किया जा रहा है। यह खाद किसानों को मुफ्त बांटी जा रही है। यह कदम किसान भाइयों के लिए भी लाभकारी है। स्वच्छता के मामले में इंदौर दूसरी बार नंबर वन बना है। इंदौर और भोपाल सहित प्रदेशवासियों ने अपनी इस सोच से स्वच्छता आंदोलन को बल लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News