बाजार में तेजी, सैंसेक्स 221 अंक चढ़ा और निफ्टी 11450 के करीब खुला

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 221.33 अंक यानि 0.59 फीसदी बढ़कर 37,939.29 पर और निफ्टी 73.60 अंक यानि 0.65 फीसदी बढ़कर 11,443.50 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.97 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 1.59 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 147 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 26,146 के स्तर पर, नैस्डैक 59.5 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 8,013.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.3 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 2,904.2 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 176 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 22,997 के स्तर पर, हैंग सेंग 88 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27,102 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 11,483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, सन फार्मा, एसबीआई, आइशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, वेदांता

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, आईटीसी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News