हाॅकी से संन्यास लेने के बाद खास काम करने की योजना बना चुके हैं सरदार सिंह

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः भारत के पूर्व हाॅकी कप्तान सरदार सिंह निकट भविष्य में प्रीमियर यूरोपीय क्लब टीमों को कोचिंग देने की योजना बना रहे हैं जिन्होंने बुधवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा। सरदार नीदरलैंड और जर्मनी की लीग में खेल चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हाकी इंडिया और हरियाणा सरकार से अनुमति लेने के बाद मैं कोचिंग शुरू कर दूंगा। मैं प्रीमियर यूरोपीय लीग में क्लबों के साथ काम करने की योजना बना रहा हूं। ’’        

भारतीय हाकी में विदेशी कोचों की काफी मांग है, सरदार ने स्वीकार किया कि संवाद एक समस्या है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी इंग्लिश नहीं बोलता। उन्होंने व्यावहारिक दिक्कत के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘निश्चित रूप से, कभी कभार संवाद में समस्या होती है। मैच के दौरान हर क्वार्टर के बाद दो मिनट का ब्रेक एक खिलाड़ी के लिये काफी अहम होता है और इस दौरान कोच खेल के बारे में अपना आकलन करके खिलाडिय़ों को समझाता है। जब विदेशी कोच इंग्लिश में बोलता है तो आमतौर पर अनुवाद का इतना समय नहीं होता। ’’
PunjabKesari         

संन्यास लेने के लिए किसी ने बाध्य नहीं किया
सरदार ने फिर दोहराया कि उन्हें संन्यास लेने के लिए किसी ने बाध्य नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में मलेशिया से सेमीफाइनल में हारने के बाद ही उनके मन में यह बात आ गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी फिटनेस को देखते हुए शुरू में 2020 तोक्यो ओलंपिक तक खेलने के बारे में सोचा था। लेकिन इस मैच में हार के बाद मैंने कोच, सीनियर खिलाडिय़ों से बात की और अपने परिवार के सदस्यों से सलाह मशविरा किया। इसके बाद ही मैंने संन्यास का फैसला किया। यह मुश्किल फैसला था लेकिन यह हर किसी खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। ’’          


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News