जैन मंदिर में फिर डेढ़ करोड़ की चोरी, अष्‍टधातु की 22 मूर्तियां ले गए चोर

9/13/2018 5:26:18 PM

शिवपुरी : शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में ग्राम अछरौनी के जैन मंदिर चोरो ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर से अष्टधातु की बनीं 22 मूर्तियां चोरी हो गईं। इससे डेढ़ महीने पहले खनियाधाना के राम-जानकरी मंदिर से 15 करोड़ रुपए कीमत का कलश चोरी जा चुका है। जैन मंदिर के उपाध्‍यक्ष भरतेश जैन का कहना है कि ये मूर्तियां काफी प्राचीन थीं और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इनकी कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग है।
PunjabKesariगुरुवार सुबह चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वे कांच के बॉक्स में रखी मूर्तियां ले उड़े। बीती 26 जुलाई को भी खनियाधाना के ही एक राम-जानकी मंदिर से लगभग 15 करोड़ रुपए कीमत का एक कलश चोरी हो गया था, जिसे पुलिस अब तक तलाश नहीं पाई है। अब चोरी की एक और बड़ी वारदात हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News