अमेठी के लिए सामने आई राहुल की चिंता, 15 दिनों में 3 मंत्रियों को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 02:28 PM (IST)

अमेठीः अमेठी सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संसदीय क्षेत्र के विकास की चिंता सता रही है। समस्याओं को दूर करने के लिए वह सरकार को लेटर लिख रहे हैं। इस बार उन्होंने भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

पिछले 15 दिनों में राहुल गांधी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर तीनों को पत्र लिख अमेठी क्षेत्र में लंबित विकास परियोजनाओं पर ध्यान आकर्षित किया है।

पत्र में उन्होंने अमेठी की 157.67 किलोमीटर लंबी 10 महत्वपूर्ण सड़कों को सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के दायरे में शामिल कराने की मांग की है। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण पर 268.87 करोड़ का खर्च आने की बात कही है। राहुल ने नितिन गडकरी से कहा है कि इन सड़कों के सुधार से जिले में सड़क नेटवर्क दुरुस्त हो सकेगा।

बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर फिर रेल सुविधाओं के विकास के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

static