मध्य प्रदेश में एक परिसर-एक शाला'' के तहत 19 हज़ार सरकारी स्कूलों पर लटकेगा ताला

9/13/2018 1:23:13 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने 'एक परिसर-एक शाला' का आदेश जारी किया है, जिसके चलते एमपी के 19036 स्कूल परिसर बंद कर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत कुल मिलाकर 34,997 स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। मर्ज के बाद प्रदेश में 15961 सरकारी स्कूल रह जाएंगे।
 PunjabKesari
1 अक्टूबर तक मर्ज किए जाने वाले स्कूल सरकारी स्कूलों में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। हालांकि बंद होने वाले स्कूल के भवनों के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। इतना ही नहीं जो स्कूल शिफ्ट किए जा रहे हैं उनके छात्रों को आने-जाने के लिए बस या ऑटो उपलब्ध कराए जाएंगे। 
PunjabKesari
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों के कलेक्टर्स को निर्देश दे दिए हैं। शिक्षा विभाग के नए फैसले के मुताबिक़ 'एक परिसर एक शाला' के तहत एक इलाके के पास स्थित सरकारी स्कूल एक कैंपस में शिफ्ट किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। बेहतर शिक्षा और खर्च कम करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार का कहना है इससे स्कूलों में टीचर्स के रोस्टर में जो गड़बड़ी हो रही है वो भी दूर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News