कानपुर: IPS सुरेंद्र दास मौत मामले में नया मोड़, CJM कोर्ट में परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:01 PM (IST)

कानपुरः कानपुर के आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास की मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस मामले में रोज कोई ना कोई नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। वहीं अब वरिष्ट अधिवक्ता प्रमोद सक्सेना ने कानपुर की सीएजेएम कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दी है। जिसमें अपील की गई है कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ के एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए। अर्जी पर कोर्ट 22 सितंबर को फैसला सुनाएगा। 

बता दें कि, अर्जी में आईपीएस के सुसाइट नोट के साथ उनकी मां और भाई के अखबारों में प्रकाशित हुए बयान को मुकदमे का आधार बताया गया है। साथ ही कानपुर के एसएसपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। अर्जी में कहा गया है कि एसएसपी ने बिना एफआईआर दर्ज किए, कैसे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी।

इससे पहले आईपीएस के ससुर डॉ. रावेंद्र सिंह ने कहा कि सुरेंद्र और पत्नी के बीच सब कुछ सामान्य था। सुरेंद्र की आत्महत्या की वजह नहीं मालूम, लेकिन सुसाइड नोट में सुरेंद्र ने अपनी पत्नी रवीना के लिए 'आई लव यू' लिखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static