रेलवे पुलिस तैयार कर रही RPF मित्र, ऐसे करेंगे काम

9/12/2018 1:50:37 PM

सागर : रेलवे में सूचना और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए रेलवे पुलिस बल RPF मित्र बना रही है। इस साल करीब 12 लोगों को RPF मित्र बनाया गया है। ये वालेंटियर रेलवे में होने वाले गैर-नूनी कार्यो को रोकने के साथ ही इसकी सूचनाएं RPFको देंगे। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को तैनात किया जाता है, जो ट्रेन सहित यात्री, स्टेशन व पूरे एरिया की सुरक्षा व रेल संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने का काम करती है।
PunjabKesari
रेलवे पुलिस सूचनाओं के लिए अब तक सोर्स के भरोसे रहती थी, लेकिन अब आरपीएफ मित्र नाम से वालेंटियर बना रही है। सागर आरपीएफ थाने ने अपने क्षेत्र में इस साल अब तक 12 वालेंटियर बनाए हैं। इस साल 20 वालेंटियर्स बनाने को कहा गया है। इन वालेंटियर्स को आरपीएफ मित्र के नाम से रेलवे पुलिस द्वारा बकायदा कार्ड दिया जाता है। जिससे उन्हें सहयोग के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News