देश में हरियाणा की आबादी 2 प्रतिशत, मगर शिक्षा में योगदान 6 प्रतिशत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:10 PM (IST)

रानियां(दीपक): शहर के निजी स्कूलों में नैशनल इंडीपैंडैंट स्कूल अलायस नीसा द्वारा शहर के स्कूल में नाट नैशनल एनालिटीकल एप्टीच्यूड टैस्ट की लांङ्क्षचग की गई और बच्चों को इसकी जानकारी दी गई। जिसमें स्कूल यूनियन के स्टेट वाइस प्रैजीडैंट अमित मेहता ने शिरकत की। इस मौके पर शहर के दी गुरुकुल स्कूल, वी.एन.स्कूल, जीनियस स्कूल, डी.एन.स्कूल, बी.एस. स्कूल, सैंट्रल स्कूल, सेंट सोल्जर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डायमंड सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नैशनल स्कूल, खारियां पब्लिक स्कूलों में बच्चों को नाट के बारे में बताया गया। 

इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्कूल यूनियन के स्टेट वाइस प्रैजीडैंट अमित मेहता ने कहा कि यह टैस्ट बच्चों के लिए काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में हरियाणा की आबादी 2 प्रतिशत है मगर शिक्षा में योगदान 6 प्रतिशत है। ये भी हमारे लिए गर्व की बात है। स्कूलों का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि व्यक्ति निर्माण करना है। इस मौके पर दी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लाक रानियां के अध्यक्ष बिक्रमजीत, कृपाल सिंह, राजन सामा, माता हरकी देवी से कुलदीप कौर, स्वर्ण सिंह, जे.डी. सिंह, सुखराज सिंह जोसन, सिमरत बाजवा, सोनिया ग्रोवर, भूप सिंह, चरणजीत सिंह, गुरभेज भिंडर, जरनैल सिंह सामा व कृष्ण नैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static