SC/ST एक्ट पर बोले कठेरिया-पहले जांच होगी उसके बाद गिरफ्तारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:53 AM (IST)

आगराः एससी/एसटी एक्ट को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने आगरा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कठेरिया ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। पहले जांच होगी उसके बाद गिरफ्तारी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि एक्ट में बीते एक वर्ष में करीब 150 मामलों में से 40 मामलों में फाइल रिपोर्ट लग चुकी है। वहीं 12 मुकदमें एक्सपंज हुए हैं, जबकि बाकी मामले 50-50 रहे हैं। इसके साथ ही एससी/एसटी के मुकदमों की तुलना उन्होंने दुष्कर्म और दहेज के मुकदमों से कर दी।

नॉन एससी/एसटी लोगों के बारे में बोलते हुए कहा कि किसी निर्दोष के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को बरगला रहे हैं।  वहीं देवकीनंदन ठाकुर के बारे में सवाल पूछने पर बोले कि कौन है देवकीनंदन मैं नहीं जानता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static