बाजार में तेजी, सैंसेक्स 133 अंक चढ़ा और निफ्टी 11340 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 133.29 अंक यानि 0.36 फीसदी बढ़कर 37,546.42 पर और निफ्टी 52.60 अंक यानि 0.47 फीसदी बढ़कर 11,340.10 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार 
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 35 अंक गिरकर 26772 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.49 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार कल 0.4-0.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 114 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,971 के स्तर पर, नैस्डैक 48.3 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 7,972.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.8 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,887.9 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 117 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 22,548 के स्तर पर, हैंग सेंग 158 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 26,264 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,335 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News