गड़बड़ी करने वालों को बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा नहीं लेने देंगे: सेबी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को आगाह किया कि गड़बड़ी करने वालों को शेयर बाजार में आ रहे उतार-चढ़ाव का फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा। घरेलू और वैश्विक कारकों से शेयर बाजार के निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। पिछले दो दिन में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढऩे की आशंका से जहां वैश्विक बाजार टूटे हैं, वहीं रुपये में जोरदार गिरावट से घरेलू बाजार भी नीचे आए हैं।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने पूंजी बाजार सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव है, लेकिन वैश्विक बाजारों में भी यही स्थिति है। हमारा जोखिम प्रबंधन अर्थशास्त्र दुरुस्त है और गड़बड़ी करने वालों को इसका फायदा नहीं लेने दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि नियामक सतर्क है। इक्विटी डेरिवेटिव्स के कारोबार का समय बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि हमें इसके बारे में प्रस्ताव मिला है, लेकिन हमें एक्सचेंज्स से ब्योरे का इंतजार है। सेबी ने इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों को इक्विटी डेरिवेटिव का कारोबार एक अक्तूबर से रात 11:55 बजे तक करने की अनुमति दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News