Wooden Furniture की ऐसे करेंगे देखभाल तो दीमक नहीं आएगा पास

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:52 PM (IST)

लकड़ी का फर्नीचर घर के इंटीरियर में बहुत खास माना जाता है। यह देखने में जितना अच्छा लगता है, उतना ही ज्यादा टिकाऊ और कंफर्टेबल भी होता है। वहीं, अगर इसकी समय-समय पर देखभाल न की जाए तो वुडन फर्नीचर को जल्दी ही दीमक भी लग जाता है। दीमक के कीड़े लकड़ी को अंदर ही अंदर खोखला करते रहते हैं और इससे दूसरे फर्नीचर को भी कीड़े लगते जाते हैं।


दीमक को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है, अगर सही तरह से देखभाल न की जाए तो लकड़ी का दूसरा सामान भी खराब होने लगता है। इन्हें सीलन से बचाना बहुत जरूरी है। आइए जानें दीमक से किस तरीके से बचा कर रखे लकड़ी का फर्नीचर।  

 

फर्नीचर को महीने में एक बार धूप लगवाएं। सीलन के कारण कीड़े जल्दी फैलते हैं। 


PunjabKesari, Wooden furniture Image, वुडेन फर्नीचर इमेज, इंटेरोइड डेकोरेशन इमेज
लकड़ी के फर्नीचर को हफ्ते में एक बार नीम के तेल से साफ करें। इससे कीड़े मर जाते हैं और दोबारा नहीं पनपते। 

PunjabKesari, Wooden furniture Image, वुडेन फर्नीचर इमेज, इंटेरोइड डेकोरेशन इमेज

सफेद सिरके का दीमक लगे फर्नीचर पर छिड़काव करें। 
PunjabKesari, Wooden furniture Image, वुडेन फर्नीचर इमेज, इंटेरोइड डेकोरेशन इमेज
दीमक लगे फर्नीचर के पास गीली लकड़ी रख दें। सारे कीड़े इसमें चले जाएंगे। 
PunjabKesari, Wooden furniture Image, वुडेन फर्नीचर इमेज, इंटेरोइड डेकोरेशन इमेज
बोरेक्स या सोडियम बोरेट को दीमक पर लगाएं।   

PunjabKesari, Wooden furniture Image, वुडेन फर्नीचर इमेज, इंटेरोइड डेकोरेशन इमेज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static