Kundli Tv- साप्ताहिक भविष्यवाणी: जानें, कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:01 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
मेष- दुश्मनों के उभरने और सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा संतोषजनक, आम तौर भी कामयाबी साथ देगी। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक उद्देश्य-प्रोग्राम कुछ आगे बढ़ सकते हैं, 10 पूर्व दोपहर से 12 दोपहर तक शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल न करनी ठीक रहेगी, मगर 12 दोपहर से 14 शाम तक व्यापार तथा कामकाजी स्थिति अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सुहृदय और कंसिडरेट से बने रहेंगे, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक सेहत की संभाल रखें, सफर भी न करें।


वृष- सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में समय कामयाबी और इज्जत-मान देने वाला मगर उतराद्र्ध में किसी न किसी कारण मन अशांत, डिस्टर्ब रहेगा। शनि की ढैया भी विपरीत और पेचीदा हालात बनाने वाला है, एहतियात रखें। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी, 10 पूर्व दोपहर से 12 दोपहर तक संतान सपोर्टिव और रुख रखेगी, 12 दोपहर से 14 शाम तक किसी प्रबल और महिला विरोधी के कारण कोई नई समस्या जाग सकती है, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक घरेलू मोर्चा पर माहौल में कड़वाहट-तनातनी रहेगी।


मिथुन- सितारा प्रबल, जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, संतान सहयोगी, सपोर्टिव रुख रखेगी मगर हल्की नेचर वाले विरोधियों से फासला रखना सही रहेगा। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ सही रहेगी, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक जमीनी जायदादी कामों के लिए आपकी मेहनत अच्छा रिटर्न देगी, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक न तो दुश्मनों के साथ निकटता रखें और न ही उन्हें लिफ्ट दें।


कर्क- अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कोर्ट-कचहरी के कामों में पैठ बनी रहेगी, मान-सम्मान बना रहेगा, मगर मन और बुद्धि पर गलत सोच किसी समय हावी हो सकती है। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ, 10 पूर्व दोपहर से 12 दोपहर तक उत्साह, हिम्मत और यत्न शक्ति बनी रहेगी, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक अदालती कामों में आपके पक्ष को बेहतर तौर पर सुना-समझा जाएगा, अफसर साफ्ट रहेंगे, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।


सिंह- मिट्टी, रेता, बजरी, भवन निर्माण सामग्री, खादों, बीजों, खेती उत्पादों का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर अदालत के साथ जुड़े कामों को हाथ में लेने से बचना चाहिए। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक धन-लाभ और कारोबारी टूरिंग के लिए समय अच्छा, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक मित्रों, बड़े लोगों, सज्जन साथियों की सहायता-सहयोग प्राप्त रहेगा, 14 शाम से 15 सितंबर तक अदालती कामों को हाथ में लेने से बचना चाहिए।


कन्या- सप्ताह का पहला और आखिरी हिस्सा प्रतिकूल हालात रखने वाला मगर दरम्यानी हिस्से में कारोबारी यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक समय खर्चों, उलझनों वाला, मगर 10 पूर्व दोपहर से 12 दोपहर तक व्यापार-कामकाज की दशा बेहतर, आमतौर पर कामयाबी मिलेगी, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक समय आमदन वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई पेचीदगी हटेगी, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक समय कमजोर, हल्की नेचर वाले लोगों से दूरी रखनी सही रहेगी।


तुला- सितारा अर्थ दशा के लिए अच्छा, तबीयत में जिंदादिली रहेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा मगर उलझनें, झमेले आपकी टांग खींचते रहेंगे। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक उलझनों-झगड़ों से बचाव रखें, खर्च बढ़ेगा, मगर 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक अर्थ-कारोबारी दशा अच्छी, वैसे खुशदिल मूड के कारण हर काम सहल दिखाई देगा, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक न तो कामकाजी काम बेध्यानी से करें और न ही अपनी कोई पेमैंट किसी के नीचे फंसाएं।


वृश्चिक- राजकीय कार्यों में कामयाबी, अफसर मेहरबान रहेंगे, व्यापार-कारोबार में लाभ मगर साढ़ेसाती के कारण हर मोर्चा पर अलर्ट रहना ज़रूरी। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक समय धन और कामकाजी टूरिंग के लिए अच्छा, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक खर्चों, झमेलों, धन-हानि परेशानी वाला समय, मगर 14 शाम से 15 सितंबर तक कामकाजी दशा ठीक ठाक, वैसे किसी समय मन पर गलत सोच प्रभावी रह सकती है।


धनु- सरकारी कार्यों में पक्ष सुदृढ़ रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, आमदन का सितारा अच्छा मगर किसी पेचीदगी के साथ वास्ता रहेगा। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक आम हालात बेहतर, उद्देश्य-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, 14 शाम से 15 सितंबर तक न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही आंखें बंद कर खर्च करें।


मकर- सितारा सेहत को बिगाड़ने और पांव को फिसलाने वाला, मगर राजकीय कामों में आपका बोलबाला बना रहेगा। साढ़ेसाती चलती कामकाजी गाड़ी को डिरेल करने वाली है, एहतियात रखें। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक सेहत की संभाल रखनी ज़रूरी मगर 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, आम हालात बेहतर रहेंगे, 12 दोपहर से 14 शाम तक अफसरों के नर्म रुख के कारण सरकारी कामों में पैठ बढ़ेगी, फिर 14 शाम से 15 सितंबर तक समय आमदन वाला, हर तरह से बेहतरी होगी। 


कुंभ- सितारा सेहत को अपसैट रखने और सरकारी कामों को बिगाड़ने वाला मगर यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ सकती है। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक कामकाजी दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच रहेगी, 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक समय सेहत के लिए ढीला, खान-पान संभल-संभाल कर करें मगर 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक कोई स्कीम-प्रोग्राम मैच्योर हो सकता है, 14 शाम से 15 सितंबर तक किसी अफसर के सख्त रुख के कारण कोई सरकारी काम बिगड़ सकता है।


मीन- कारोबारी दशा अच्छी, आमतौर पर सफलता साथ देगी, मगर सेहत के मामलों में सचेत रहने की ज़रूरत। 9 सितंबर से 10 पूर्व दोपहर तक विरोधियों को कमजोर न समझें, उनकी शरारतों पर नजर रखें मगर 10 पूर्व दोपहर से 12 सितंबर दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों- प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, 12 दोपहर से 14 सितंबर शाम तक सेहत के लिए ग्रह ढीला, मौसम के प्रभाव से बचाव रखें अलबत्ता 14 शाम से 15 सितंबर तक बेकार भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
Kundli Tv- OMG ! क्या वास्तु से भी कैंसर हो सकता है ? (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News