Kundli Tv- इस मंत्र से जीवन में आएंगी खुशियां

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 05:55 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
नवग्रहों में देवगुरु बृहस्पति को धन, पुत्र और विद्या का कारक माना जाता है। कहते हैं कि इसकी पूजा ज्ञान और बुद्धि के साथ-साथ भाग्य वृद्धि, विवाह और संतान सुख देने वाली मानी गई है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक गुरु के बलवान होने पर इंसान शास्त्र, विद्या, ज्ञान द्वारा प्रतिष्ठा, धन और सुख पाता है। 

PunjabKesari
इसी तरह कुंडली में गुरु के विपरीत योग और प्रभाव से मानसिक कष्ट के साथ भाग्य बाधा का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही विवाह और संतान बाधा आती है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं और सफलता और सुखों की कामना रखते हैं तो गुरु दोष शांति के लिए यहां बताए जा रहे विशेष गुरु मंत्र का जप करें-

PunjabKesari 
इस मंत्र जप के लिए विशेष रूप से गुरुवार का दिन बहुत ही शुभ होता है। इस दिन सुबह स्नान के बाद यथासंभव पीले वस्त्र पहनकर गुरु बृहस्पति की उपासना में पीली पूजा सामग्री अर्पित करें। पीले फूल, पीले वस्त्र, पीले रंग का नैवेद्य गुरु बृहस्पति को बहुत प्रिय माने गए हैं। इसके बाद नीचे लिखे गुरु गायत्री मंत्र का  यथाशक्ति पीले आसन पर बैठ कम से कम 108 बार जप या ध्यान करें- 


ॐ अंगिरोजाताय विद्महे,वाचस्पते धीमहि, तन्नो गुरु: प्रचोदयात।।

PunjabKesari
मंत्र जप के बाद बृहस्पति की आरती कर जीवन में सुख-सफलता की कामना करें।
Kundli Tv- गुरुवार को करें ये टोटका, हमेशा हासिल होगी जीत (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News