राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी, विभिन्न जिलों से प्रतिभागी लेंगे भाग

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 02:15 PM (IST)

सिमडेगा: जिले में 13 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई। डीसी जटाशंकर चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे। 

जिनके आवास व भोजन की व्यवस्था खेलकूद विभाग और जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। खिलाड़ियों को किसी भी हाल में असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें आवासन समिति, निबंधन समिति, मंच व अतिथि व्यवस्था समिति, खानपान और साफ सफाई व्यवस्था समिति, परिवहन प्रबंधन, मैदान, प्रचार प्रसाद, अंपायर, चिकित्सा और वीडियोग्राफी के लिए समिति गठित करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। 

सिविल सर्जन को आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक दल को मौजूद रहने को कहा गया है। आईटीडीए निदेशक को वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया तथा जिला खेल पदाधिकारी बंधन लौंग को सभी जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल, बीपीओ गनौरी मोची, जिला अभियंता एस रसतोगी, मनोज कोनबेगी, प्रतिमा बरवा, सुभाष हेमरोम आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News