चिड़िया, कबूतर के नाम पर चल रहा था सट्टे का कारोबार, 8 दबोचे

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 02:04 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में गरीबों की मेहनत की कमाई को सट्टे के दांव में लगवाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जहां यहां पर चिड़ियों और कबूतरों के नाम पर लोग हजारों का सट्टा लगाते हैं। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने छापेमारी कर सट्टा खिलाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के आलोक विहार कॉलोनी का है। यहां एसपी सिटी पूरे दल बल के साथ पहुंच गए। कॉलोनी में सट्टा खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि जहां सट्टे का कारोबार होता है, उसके ठीक सामने थाना है। बताया जा रहा है कि थाने में सट्टे की रकम से बड़ा हिस्सा रिश्वत के लिए जाता है। लेकिन आला अधिकारियों ने छापेमारी कर पर्दाफाश कर डाला।
PunjabKesari
यही कारण है कि छापेमारी के इस कार्यवाही में थाना पुलिस को इन्वॉल्व नहीं किया गया। एसपी सिटी ने खुद छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
पकड़े गए लोगों के कब्जे से सट्टे की पर्चियां हजारों की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static