Kundli Tv- हर तरह के Fear से मुक्ति दिलाएंगे ये चमत्कारी मंत्र

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 04:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है। भगवान हनुमान को श्रीराम के भक्त के रुप में जाना जाता है। वैसे तो इनके भक्त इन्हें कई नामों से पुकारते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें बजरंगबली और पवनपुत्र के नाम से पूजते हैं। इन्हें शक्ति और बल का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि एक बार जो बजरंगबली की शरण में आ जाता है तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि इनकी उपासना करने से हर भय नाश होता है और जीवन के सारे कष्ट और संकट मिट जाते हैं। 
PunjabKesari
कई बार एेसा होता है कि रात को सोते समय व्यक्ति के सपनों में किसी साए या भूत का डर बना रहता है, जिससे कि वे इंसान सो नहीं पाता। अपने भय को दूर करने के लिए कई लोग लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। लेकिन आज आपको हनुमान जी के कुछ एेसे मंत्र बताएंगे जिसके जाप करने से व्यक्ति डर मुक्त हो जाएगा। 
PunjabKesari
डर या प्रेत आदि की समस्या को दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।

प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर।। 


क्या आप जानते हैं ये BALL दूर कर सकती है घर का वास्तुदोष ! (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News