Kundli Tv- घर में आने वाली Income के रास्ते की रुकावट होती हैं ये दिशाएं

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 03:01 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
वास्तुशास्त्र में दक्षिण, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा को पैसों वाली दिशा माना जाता है। इसके अनुसार घर की इन दिशाओं में दोष होने से वहां रहने वाले लोगों को हमेशा आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर अगर किचन, बेडरूम, अंधेरा, दरवाज़ा और तिजाेरी हो ऐसा होता है। इसके अलावा इन जगहों पर गंदगी और भारी सामान रखने से पहले वास्तु शास्त्र की कुछ बातें ध्यान रखनी बहुत ज़रूरी होती। 
PunjabKesari
वास्तु में उत्तर-पूर्व को धन आगम की दिशा माना गया है। इस दिशा में भारी सामान या गंदगी होने से धन हानि होती है और घर में पैसा नहीं टिक पाता। 
PunjabKesari
उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस दिशा का सीधा संबंध पैसों से होता है। घर के इस काेने में अंधेरा होने से लक्ष्मी घर से चली जाती है।

वास्तु के अनुसार दक्षिण को यम की दिशा माना गया है। इस दिशा में तिजोरी या दरवाजा होने से दोष लगता है। ऐसा होने से उस घर में लक्ष्मी नहीं रहती।
PunjabKesari
घर के बड़े व्यक्ति का कमरा दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होने से उस घर में आर्थिक परेशानियां आती रहती है।
PunjabKesari
उत्तर-पूर्व दिशा में किचन होने से उस घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगती है। इसके साथ ही घर में बीमारियों पर पैसा खर्च होने लगता है।
बलराम जयंती पर ये उपाय बच्चे को बनाएगा Healthy !! (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News