यहां खुली है कपड़ो की लाइब्रेरी, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:44 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है।  खासकर पहनावे को लेकर एक नया ही ट्रेंड आ गया है। हर दिन नई डिजाइन के कपड़े और लेटेस्‍ट फैशन से अपडेट रहने की जुगत में अब कई सारे लोग ऐसे हैं, जो एक कपड़े को एक ही बार पहनना पसंद करते हैं। यानी भारी मात्रा में नए और डिजाइनर कपड़े अलमारियों में रखे रह जाते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की साराह फ्रीमैन ने इसमें बिजनेस का एक अनूठा आइडिया निकाल लिया और 

क्‍लोद्स लाइब्रेरी यानी कपड़ों की लाइब्रेरी की शुरुआत की।चौंकाने वाले थे सर्वे के आंकड़ेइस अनूठे लाइब्रेरी का आइडिया साराह को तब आया, जब उनका ध्‍यान एक सर्वे रिपोर्ट पर गया। ऑस्‍ट्रेलिया में किए गए सर्वे में पाया गया कि ऑस्‍ट्रेलिया की कुल आबादी का एक चौथाई हिस्‍सा यानी 25 फीसदी लोग अब एक कपड़े को दोबारा पहनना पसंद नहीं करते। यह आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है। लेकिन साराह के लिए यही से एक बिजनेस आइडिया डवलप हुआ। उन्‍होंने सिडनी में क्‍लोद्स लाइब्रेरी की शुरुआत की, जहां से आप कपड़े खरीद नहीं सकते, लेकिन उसे रेंट यानी किराए पर ले सकते हैं।14 साल में दोगुना हुआ ग्‍लोबल प्रोडक्‍शनसाराह कहती हैं, ऐसा लगता है कि जैसे आज का समाज कपड़ों को कंडोम की तरह इस्‍तेमाल कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News