यूनिटेक सूद समेत लौटाएगी एक घर खरीदार का पैसा

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल कंज्यूमर डिस्पुट्स रीड्रेसल कमिशन ने रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड को उसकी नोएडा की एक परियोजना में एक घर खरीदार का 58 लाख रुपए ब्याज समेत लौटाने को कहा है। कंपनी उपभोक्ता को तय समयसीमा के भीतर अपार्टमेंट तैयार कर देने में असफल रही थी।

कमिशन ने कंपनी द्वारा खराब सेवा दिए जाने को लेकर उसे कहा है कि वह उपभोक्ता शक्ति कुमार मत्ता को छह सप्ताह के भीतर 58,41,623 रुपए 10 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ लौटाने को कहा है। कंपनी को मुकदमे के खर्च के तौर पर 10 हजार रुपए देने को भी कहा गया है।

कमिशन की अध्यक्ष सदस्य न्यायमूर्ति दीपा शर्मा ने कहा, ‘‘चूंकि शिकायतकर्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि प्रतिपक्ष (यूनिटेक) उन्हें तय समय में अपार्टमेंट देने में असफल रही है, यूनिटेक ने सेवा में कमी की है और इस कारण मैं शिकायत को स्वीकृत करती हूं।’’ शिकायतकर्ता मट्टा ने नोएडा में यूनिटेक हैबिटेट में 2006 में फ्लैट बुक किया था। उन्हें कंपने 36 महीने में घर देने का वायदा किया था।       
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News