पुलिस ने छापेमारी कर बहाई लाखों मिलीलीटर अवैध शराब

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 08:54 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को नशे के विरुद्ध बड़ी दबिश दी। यह दबिश पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया के नेतृत्व में नशे के गढ़ छन्नी, मीलवां व बरोटा गांवों में दी गई, जिसमें विशेष रूप से जिला मुख्यालय से भारी संख्या में क्यू.आर.टी. का पुलिस बल भिजवाया गया। वहीं इस दबिश में स्थानीय पुलिस बल व जिला नारकोटिक्स सेल की टीम भी शामिल रही। पुलिस ने इस दौरान नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि पुलिस के हाथ कच्ची शराब के जखीरे के अतिरिक्त कुछ न लगा और पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
PunjabKesari
100 संदिग्ध युवाओं को भी खदेड़ा
वहीं इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा तैयार की जा रही लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब के जखीरे को मौका पर ही बहाकर नष्ट कर दिया व भविष्य में शराब तैयार न करने की चेतावनी भी दी। इस अभियान में पुलिस द्वारा उक्त गांवों में नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया व घर-घर जाकर पुलिस ने लोगों को नशे के कारोबार को छोडऩे बारे जागरूक किया तो वहीं पुलिस ने उक्त गांवों के आसपास कथित रूप से नशे की तलाश में घूम रहे लगभग 100 संदिग्ध युवाओं को भी वहां से खदेड़ा। एस.पी. संतोष पटियाल ने बताया कि इंदौरा क्षेत्र के उक्त गांव नशे के कारोबार के लिए बदनाम हो चुके हैं और इन गांवों के लोग या तो नशे का कारोबार छोड़ दें अन्यथा पुलिस का सर्च अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त पुलिस बल वहां भिजवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News