बरसात में भी प्यासे सिद्ध चलेहड़ व जोह के लोग, खड्ड का दूषित पानी पीने को मजबूर

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 03:15 PM (IST)

मुबारिकपुर/ दौलतपुर चौक : विकास खंड अम्ब के तहत ग्राम पंचायत सिद्ध चलेहड़ के लोगों के नलों में 5 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। लोग खड्ड का दूषित पानी पी रहे हैं। ठाकुर शेर सिंह, बलदेव सिंह, सोनू ठाकुर, सुषमा देवी, शुकला देवी, वंदना ठाकुर व उर्मिला देवी ने बताया कि आई.पी.एच. विभाग खड्ड में टुल्लू पम्प लगाकर पानी उठाकर फिल्टरों में डालता है, परन्तु हर वर्ष बरसात में विभाग द्वारा खड्ड में बिछाई पाइपें बह जाती हैं। सिद्ध चलेहड़, धेबट बेहड़ व खरियाली गांवों में लोगों को बंूद-बंूद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। सिद्ध चलेहड़ निवासियों को स्वच्छ पेयजल के लिए स्वीकृत नलकूप विभाग की फाइलों में धूल फांक रहा है। इस बारे आई.पी.एच. विभाग के एस.डी.ओ. पंकज कुमार का कहना है कि वाटर सप्लाई सिद्ध चलेहड़ में भारी वर्षा के कारण पेयजल सप्लाई ठप्प हुई है। पेयजल सप्लाई शीघ्र बहाल की जाएगी।

वहीं ग्राम पंचायत जोह के अंतर्गत वेह टीका वार्ड नं. 3 के लोग पिछले कुछ दिन से पेयजल किल्लत और रास्ता बंद होने से परेशान हैं। गांव जोह वेह के वासियों गुरबख्श सिंह, जगत राम, अजय कुमार, बलजीत सिंह, जगमोहन, किशोर, सौरभ, अनुज, राज कुमार, विश्व कुमार, कुलदीप, दिनेश, रछपाल, बख्शीश व सचिन इत्यादि ने बताया कि गत सप्ताह भारी बारिश के चलते उनको घरों को जाने वाले रास्ते पर ल्हासे गिरने से रास्ता ब्लॉक हो गया था, जबकि पेयजल पाइपें बह गई थीं और तब से लेकर आज दिन तक उन्हें पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। आई.पी.एच. विभाग के एस.डी.ओ. अश्वनी बंसल ने बताया कि जोह वेह में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपों की व्यवस्था कर ली गई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News