चोभिया धार में बादल फटने से नाले में आई बाढ़, 2 घराट बहे

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 02:58 PM (IST)

भरमौर: शुक्रवार देर शाम भरमौर उपमंडल की चोभिया धार पर बादल फटने से सेरकाओ नाले में 2 घराट बह जाने का समाचार है। ग्राम पंचायत चोभिया की पहाडिय़ों पर बादल फटा जिससे पहाडिय़ों पर कायल के पेड़ बहकर नाले पर बनी पुलियों पर आ गिरे जिसकी वजह से पुलियों को नुक्सान पहुंचने की बात कही जा रही है। इस घटना में नीचे के ग्रामीण क्षेत्र चोभिया व सेरकाओ के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने नाले के किनारे स्थित 2 घराटों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

प्रभावितों को दी जाए फौरी आर्थिक राहत
सेरकाओ निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि उनके पिता नानक राम व भीमी राम के घराट इस नाले में स्थित थे जो आज शाम आई बाढ़ में बह गए, जहां चोभिया, चिहाणी, हटेड़, मांडो व सेरकाओ गांवों के लोग अनाज पिसवाते थे। उन्होंने कहा कि अवकाश के कारण वे प्रशासन के पास इसकी सूचना दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को तुरंत फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की जाए तो साथ ही जिन पुलियों को नुक्सान पहुंचा है उन्हें ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को आवाजाही करने में किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News